समालखा में यमुना का कहर जारी है। हथवाला गांव में बाढ़ की वजह से एक युवक की मौत हो चुकी है। वहीं दो दिनों से राक्सेडा गांव का एक बुजुर्ग भी लापता है। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इसके अलावा एक मजदूर पिछले दो दिनों से पानी के बीच ही खेतों में फंसा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो प्रशासन लापता बुजुर्ग को ढूंढने की कोशिश कर रहा है और ना ही खेतों में फंसे मजदूर को निकालने के लिए कोई कदम उठा रहा है।