कलायत के चौशाला गांव में मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। जिस वक्त मकान की दीवार गिरी,, उस वक्त ये बच्चे खेल रहे थे। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। दरअसल ये बच्चे स्कूल के पास खेल रहे थे,, इसी दौरान खंडहर की दीवार गिर गई और चारो बच्चे उसके नीचे दब गए। गांव के लोगों ने पहुंचकर मलबा हटाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वीरवार सुबह चारों बच्चों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक साथ चार चिताएं जल रही थी… जिला उपायुक्त चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। वहीं पूर्व विधायक रणधीर धीरा ने मुख्यमंत्री हुड्डा की और से मृतकों को श्रद्धांजलि दी। फिलहाल पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।