प्रदेश कांग्रेस में अलग अलग मुद्दों को लेकर टकराव जारी है। पार्टी वर्किंग कमेटी के सदस्य और राज्यसभा सदस्य बीरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पर निशाना साधा है। बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुलाना का केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा पर खुलेआम टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीरेन्द्र सिंह ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। वो जीन्द में बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ को एनसीआर में शामिल करने को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ से पहले जीन्द और करनाल को एनसीआर में शामिल किया जाना चाहिए था। जींद, दिल्ली से 125 किलोमीटर दूर है जबकि महेन्द्रगढ़ और नारनौल की दिल्ली से दूरी 160 से ज्यादा है। इतना ही नहीं, बीरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें मंत्रीमण्डल में शामिल करने की बात कही थी।

By admin