फरीदाबाद में सर्वकर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय में सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर उनके मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया। क्योंकि सरकार ने ये आदेश जारी किया है कि 16 जुलाई के बाद अगर कोई भी कर्मचारी धरना प्रदर्शन करता है तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना आदेश वापिस नहीं लिया तो वे आने वाले विधान सभा सत्र में विधान सभा का घेराव करेंगे ।