हांसी में शनिवार को सड़क हादसे में घायल हुए दो शख्स घंटों तक सामान्य अस्पताल में एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पते रहे । दरअसल दो लोगों को सड़क हादसे में घायल होने के बाद सामान्य अस्पताल लाया गया था। जहां से दोनों को इलाज के बाद हिसार रैफर किया गया था। लेकिन कई बार एम्बुलेंस सुविधा के लिए जारी किया गया नंबर ‘एक सौ दो ’ डायल करने के बाद भी इन्हें एम्बुलेंस नहीं मिली। घायलों के परिजन कई बार डॉक्टरों के पास गए पर उनकी   किसी ने कोई मदद नहीं की । वहीं एसएमओ साहब का कहना है कि कभी –कभार ऐसा हो जाता है।

By admin