सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने चरखी दादरी के डुडीवाला गांव में नवनिर्मित गली और चौक का उद्घाटन किया। इस मौक़े पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। लोगों को संबोधित करते हुए सतपाल सांगवान ने प्रदेश सरकार का जमकर गुणगाण किया। सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा की अगुआई में प्रदेश का विकास हो रहा है। इस मौक़े पर उन्होंने गांव के विकास के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा भी की।