चरखी दादरी में पूर्व विधायक मेजर नृपेन्द्र सांगवान ने चरखी दादरी से विधायक और सूबे की सरकार में सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान की ओर से दिए गए एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की।नृपेंद्र सांगवान ने एवन तहलका से खास बातचीत में सतपाल सांगवान के बयान को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि सतपाल के आरोप और बयान बेबुनियाद हैं।काबिलेगौर है कि सतपाल सांगवान ने पिछले दिनों बयान दिया था कि चरखी दादरी में हो रहे विकास उनकी ही देन हैं।इसके अलावा सतपाल सांगवान ने जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी और भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से सांसद श्रुति चौधरी पर भी निशाना साधा था।

By admin