सोनीपत शहर में एटीएम मशीनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।शहर में लगी कई एटीएम मशीनों पर गार्ड नहीं हैं।जिस वजह से जहां एक तरफ उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं, वहीं अव्यवस्था का भी माहौल है। रौलद गांव का राजू इस अव्यवस्था का शिकार हो चुका है,इस अव्यवस्था से इसे 10 हजार रुपए का चूना भी लग चुका है। राजू ने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी की है। इस मामले पर जब सोनीपत डीएसपी अजीत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एटीएम मशीनों में छेडखानी कर उपभोक्ताओं के खाते से पैसे निकलाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।