हिसार में चलो थियेटर नाट्य उत्सव के अंतिम दिन शनिवार को शिव ओम सभागार में फिल्मी कलाकार सुधीर पांडे के नाटक बली और शंभू का मंचन किया गया। नाटक बुजुर्गों के जीवन में बचपन के पुर्नआगमन की कहानी है, जो एक वृद्धाश्रम की पृष्टभूमि पर मंचित किया गया। ये कहानी बुजुर्गों के जीवन पर आधारित है, जिसमें दो अलग-अलग विचारधाराओं के बुजुर्गों की दोस्ती को पेश किया गया है। अंतिम दिन के नाटक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सुभाष गुप्ता ने किया। दर्शकों ने इस नाटक का खूब आनंद उठाया और उन्होंने नाटक के मुख्य कलाकार सुधीर पांडे की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की।