धर्मपाल की फांसी पर रोक मामले की। धर्मपाल की फांसी को लेकर आज पंजाब – हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। प्रदेश सरकार आज अपना पक्ष हाईकोर्ट में रख सकती है। धर्मपाल के वकील का कहना है कि धर्मपाल उम्रकैद से ज्यादा की सजा जेल में काट चुका है। साथ में वकील ने कहा कि राष्ट्रपति के पास भी धर्मपाल के केस की पूरी फाइल नहीं भेजी गई जिसका खामियाजा धर्मपाल को भुगतना पड़ा है।