गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपालकांडा और अरूणा चड्ढा की जमानत याचिका पर आज दिल्ली रोहिणी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई।. दरअसल जज के छुट्टी पर होने की वजह से आज सुनवाई नहीं हो पाई, अब इस मामले में कल सुनवाई होगी….काबिलेगौर है कि अगस्त 2012 में एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व एयरहोस्टस गीतिका शर्मा ने दिल्ली स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी…हरियाणा के पूर्व गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा इस मामले में गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए मुख्यआरोपी हैं…