सिवानी मंडी में एनएच 52 पर बड़वा गांव के नजदीक दो कारों में भिडंत हो गई। हादसे में बाप- बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह रोड के बीच बने गड्डे को बताया जा रहा है। मृतक अरविंद अपने तीन साल के बेटे के साथ हिसार जा रहा था। घायलों को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।