दिल्ली में लालकिले पर प्रघानमंत्री मनमोहन सिंह ने झंडा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।प्रधानमंत्री ने 10वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया।इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्दांजलि दी और उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने लोगों को बताया कि 1947 के बाद देश में कई बदलाव आए हैं..और भारत तरक्की की राह पर चल रहा है।2004 के बाद गरीबी कम होने की गति तेज हुई है साथ ही साथ मिड डे मील के जरिए करीब 11 करोड़ बच्चों को रोज भोजन दिया जा रहा है।लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल उनकी प्रथमिकता है और इसे जल्द लागू किया जाएगा।