कल जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डुबा हुआ था तो वहीं प्रदेश की मधुबन अकादमी के करीब 867 प्रशिक्षणार्थी उपवास पर थे। इनकी मांग थी कि इन्हे पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ पुलिस के समान वेतन दिया जाए। प्रशिक्षार्थियों का आरोप है कि वे चौबीस घंटे जनसेवा में लगे रहते हैं फिर भी उन्हे दूसरे राज्यों की तरह समान वेतन नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं इन्होने सरकार पर भी भेदभाव के आरोप लगाए हैं। इनका कहना है कि बजाय किसी भेदभाव करने के सरकार उन्हे भी दूसरे राज्यों की तर्ज पर वेतन दे।