दिल्ली रोहिणी कोर्ट में आज गीतिका सुसाइड केस में सहआरोपी अरुणा चड्ढा की जमानत याचिक पर सुनवाई होनी है। जिस पर कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में एमडीएलआर एयरलाइंस की एयरहोस्ट्स गीतिका शर्मा ने अपने घर में पंख से लटककर खुदकुशी कर ली थी… गीतिका ने एक सुसाइड नोट छोड़ था जिसमें जिसमें गीतिका ने गोपाल कांडा और एमडीएलआर में मैजेमेंट में कार्यरत अरूणा चड्ढा पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

By admin