पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश का कहना है कि प्रदेश के सभी इलाकों में समान विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार पर विकास में भेदभाव के जो आरोप लग रहे हैं वो पूरी तरह से असत्य हैं। जींद में जयप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिस जिले को जितनी जरूरत थी उतने विकास कार्य करवाए। साथ ही उन्होनें कहा कि जिस इलाके में विकास नहीं हुआ है वहां का स्थानीय नेता उसके लिए जिम्मेवार हैं ना कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। साथ ही जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह की 20 अगस्त को जींद में होने वाली रैली के लिए निमंत्रण ना मिलने की भी बात कही।

By admin