गुड़गांव स्थित मानेसर मारुति सुजूकि प्लांट हिंसा मामले में गुड़गांव कोर्ट ने बृहस्पतिवार को भोंडसी जेल में बंद आरोपियों को जोर का झटका दिया…कोर्ट ने सभी 148 आरोपियों पर आरोप तय किए अब इस मामले में नौ और दस सितंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट ने मारुति के 148 कर्मचारियों में से 12 को प्रत्यक्ष रुप से हत्या का आरोपी ठहराया है, 32 को अप्रत्यक्ष रुप से और 104 को हत्या में शामिल होने का आरोपी ठहराया है। बचाव पक्ष की ओर से दायर की गई जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया और किसी भी आरोपी को जमानत नहीं दी गई। कोर्ट की ओर से आरोपी बनाए जाने के बाद आरोपियों के परिवार में निराशा है….मारुति वर्कर यूनियन ने मारुति प्रबंधन और हरियाणा सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलने का अब मन बना लिया है….वर्कर यूनियन अब तीस अगस्त को दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

By admin