आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का जन्म दिन है। बंसीलाल का जन्म 26 अगस्त, 1927 भिवानी के लोहारू में हुआ था। बंसी लाल ने 1952 तक प्राइवेट परीक्षाएँ देते हुए बी.ए. पास कर की। फिर उन्होंने 1956 में पंजाब विश्वविद्यालय से क़ानून की डिग्री ले ली। भिवानी में वकालत करते हुए बंसीलाल पिछड़े हुए किसानों के नेता बन गए। 1968 में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री बने इसके बाद बंसीलाल 1972 1986, और 1996 में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.