करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रात को एक पुलिस सब इंस्पैक्टर ने डयूटी पर तैनात डॉक्टर पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली डॉक्टर निपुण कालड़ा को नहीं लगी और वो बाल बाल बच गये। बताया जा रहा है कि सब इंस्पैक्टर ने शराब पी रखी थी और वो अपने किसी रिश्तेदार का मैडिकल बनवाना चाहता था लेकिन जब डॉक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया तो सब इंस्पैक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से डॉक्टर पर गोली दाग दी जो डॉक्टर को ना लगकर शीशे पर जा लगी। इतने में अस्पताल में पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होनें सब इंसपैक्टर से रिवाल्वर छीन ली लेकिन सब इंस्पैक्टर को जाने दिया। बाद में काफी मश्क्कत के बाद पुलिस ने आरोपी एस आई को गिरफ्तार कर लिया।