अंबाला कोर्ट ने 10 तहसीलदारों के गिरफ्तारी के वारंट जारी किये हैं। इन तहसीलदारों पर टाटीपुर तहसील नाम से फर्जी कागजात तैयार कर रजिस्ट्री करने का आरोप है। कोर्ट ने विजिलेंस विभाग की अर्जी पर सुनवाई करते हुए तहसीलदारों के वारंट जारी किय़े हैं। तहसीलदारों पर अंबाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, मुलाना और नारायणगढ़ में फर्जी रजिस्ट्रियां करने का आरोप है। विजिलेंस विभाग ने इन दस तहसीलदारों समेत 65 प्रोपर्टी डीलर्स पर भी मामला दर्ज किय़ा है। वहीं बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की जिस टाटीपुर तहसील नाम से फर्जी कागजात तैयार किये गए हैं वो अस्तित्व में ही नहीं है।