फर्जी वोटर कार्ड मामले में आरोपी खेलमंत्री सुखबीर कटारिया आज गुड़गांव कोर्ट में पेश होंगे। इससे पहले 13 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया के बेटे समेत 16 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट किया था। आपको बता दें कि गुड़गांव कोर्ट ने 23 मार्च 2013 को सुखबीर कटारिया समेत छह लोगों को 32 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर कार्ड बनवाने और फर्जी कागजात प्रयोग करने के आरोप में आपराधिक षड्यंत्र के तहत आरोपी पाया था।