सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाला खाना मिड-डे-मील लगातार लापरवाही का अभियान बनता जा रहा है….मिड डे मील में एक बार फिर बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई…सोहना के लाला खेण्डली गांव के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के तहत बनी खिचड़ी में दो मरे हुए चूहे पाए गए…वो तो गनीमत रही कि खाना बच्चों को परोसा नहीं गया बरना कोई बडी घटना घट सकती थी।