एक शातिर अपराधी फरीदाबाद पुलिस के जी का जंजाल बना हुआ है। इस शातिर अपराधी ने एक ही दिन में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देकर फरीदाबाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं । इतना ही नहीं इस बदमाश की वारदातें सीसीटीवी में भी कैद हो गई हैं बावजूद इसके पुलिस अब तक इसको गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस शातिर अपराधी का नाम विक्रम है जो प्रदेश भर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस शातिर अपराधी पर रोहतक पुलिस ने 20 हजार और गुड़गांव पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है।