मेवात में वीरवार का दिन रफ्तार के कहर के नाम रहा। इसमें अलग अलग जगह तीन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई.. और ग्यारह लोग घायल हो गए। पहला हादसा नूहं-फिरोजपुर झिरका रोड पर भादस गांव के पास हुआ जिसमें मिनी ट्रक और बोलरे की टक्कर हो गई। जिसमें ग्यारह लोग घायल हो गए हो गई। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। जिन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरा हादसें में ट्रैक्टर के नीचे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। और तीसरा हादसा पुन्हाना-नगीना रोड हुई जिसमें मोटरसाइकिल की टकराने से एक साइकल सवार की मौत हो गई। वही पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है….

By admin