रेवाड़ी जिले के गांव आसलवास की करीब 3200 एकड़ जमीन के अधिग्रहण विवाद को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर से दिल्ली हरियाणा भवन में बैठक हुई….हांलाकि इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका ….अब इस मामले पर 22 अक्टूबर को फिर से बैठक होगी….शुक्रवार को हुई इस बैठक में सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी के चेयरमैन रणदीप सुरजेवाला, कमेटी के सदस्य राव नरेंद्र और युद्धवीर सिंह शामिल हुए जबकि किसानों की ओर से 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बैठक में पहुंचा. किसानों की ओर से एक बार फिर से आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग रखी गई।