कर्ज चुकाने के लिए, अपने दोस्तों के साथ मिलकर…अपने ही अपहरण की साजिश रचते आपने अब तक फिल्मों में तो बहुत बार देखा होगा…लेकिन हकीकत हम आपको बता रहे हैं…गुड़गांव पुलिस की गिरफ्त में आया युवक इसी फार्मूले को अपना कर अपने पिता से पैसे ऐठने की कोशिश कर रहा था…लेकिन पुलिस को इसकी भऩक लग गई और पुलिस ने आरोपी पवन को उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, 13 तारीख को एक लाइनमैन ने पुलिस से शिकायत की थी कि…उसके बेटे का अपहरण हो गया है…और अपहर्णकर्ता उससे पांच लाख की फिरौती मांग रहे हैं…जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कॉल को ट्रेस करना शुरू किया…जिसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपी पवन, शराब का आदी है…और इसी वजह से उसके काफी कर्ज भी है…इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने दोस्तों सुधीर, लोकेश और भगवानदास के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी…ताकि अपने पिता से पैसे ऐठ कर कर्ज चुका सके…महंगाई के इस जमाने में एक मां-बाप अपने बच्चों को कितनी मुसीबतों से पालते हैं…इससे कोई अंजान नहीं…ऐसे में अगर एक बेटा ही ऐसा काम करता है तो वाकई शर्मनाक है।