सोनीपत की जिंदल यूनिवर्सिटी के पास देर रात एक कार अनियत्रिंत होकर नाले में गिर गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों में से एक दो साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। दरअसल सोनीपत के बंदेपुर गांव गांव का एक परिवार कार में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। तभी बरोटा चौकी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जिससे उसमें सवार दो साल की बच्ची डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाश शरू की। कई घंटों के सर्च अभियान के बाद सुबह बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया।