यमुनानगर के वार्ड नंबर 12 की पार्षद के घर देर रात हथियार बंद युवकों ने हमला करना चाहा। गौरतलब है कि बीती रात वार्ड नंबर 12 की पार्षद के घर के बाहर कुछ युवको ने हंगामा कर रखा था जब पार्षद प्रिया ने बाहर जाकर देखा तो एक युवक ने पिस्तौल से उसपर हमला करना चाहा लेकिन पड़ोसियों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।फिल्हाल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल को बरामद कर अपनी जांच शुरु कर दी है।