प्रदेश सरकार का पूरा मंत्रिमंडल भ्रष्ट है और लगभग 15 ऐसे विधायक है जिन पर संगीन आरोप लगे हुए है । ये आरोप प्रदेश सरकार पर राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा ने बरवाला में लगाए । वे यहां एक प्रेस कान्फ्रेस को सम्बोधित कर रहे थे । सांसद ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटला इनमे से कुछ भ्रष्टाचारी विधायकों की सी डी जारी कर चुके है और जल्द ही नए भ्रष्ट नेताओं की सी डी भी शीघ्र ही जनता के सामने आ जाएगी । गंगवा ने कहा कि 1 नवंबर को होने वाली कुरूक्षेत्र रैली प्रदेश की सबसे बड़ी रैली होगी ।