गोहाना में होने वाली हरियाणा कांग्रेस की शक्ति रैली में…प्रदेश के वकीलों के लिए, बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया जाएगा… ये कहना है मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का… सीएम हुड्डा चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के वकीलों को संबोधित कर रहे थे… हुड्डा ने कहा कि वे रैली स्थल पर वकीलों के लिए अलग गैलरी और कुर्सियां लगवाएंगे… बार एसोसिएशन के सदस्य वीरवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे… वकीलों ने जहां अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी वहीं भारी भीड़ के साथ रैली में आने का भरोसा दिया।