तृणमूल कांग्रेस के उत्तरभारत के प्रभारी और राज्य सभा सदस्य केडी सिंह की ओर चलाए गए केडी फाउंडेशन लगातार दुष्कर्म पीडितों के लिए मददगार बन रहा है….केडी फाउंडेशन के गठन का मकसद ही समाज में जरुरतमंदों की सहायता करना है…और फाउंडेशन अपने मकसद में कामयाब हो रहा है…..फाउंडेशन दुष्कर्म पीडितों की मदद अपने तीन सूत्रीय कार्यक्रम के तहत करती है…इस मदद में चिकित्सा, कानूनी और पुनर्वास संबंधी सहायता फ्री में मुहैया कराई जाती है। समर्थन सेल अभी हरियाणा के 17 जिलों में कार्यरत है…केडी सिंह फाउंडेशन ने बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और अनुभवी वकीलों की एक कुशल टीम तैयार की है जो पीडितों को मदद दिलाने में काम करती है….केडी सिंह फाउंडेशन अभी तक 113 बलात्कार पीड़ितों को मदद पहुंचा चुकी है। दुष्कर्म पीडिता या उनका परिवार किसी भी वक्त फाउंडेशन से मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 – 200 – 2056 पर संपर्क कर सकती है….ये हेल्पलाइन नंबर चौबीसों घंटे और सातों दिन काम करती है। केडी फाउंडेशन छह महीने में ही 113 पीडितों में पांच पीडितों को इसांफ दिलाने में मददगार बनी है….पीडित भी फाउंडेशन की मदद का शुक्रिया करते हैं। केडी सिंह फाउंडेशन दुष्कर्म पीडितों को स्वाभिमान के साथ जिंदगी जीने में मदद करती है…फाउंडेशन की सोच है कि पीडितों को खुद इतना सक्षम और सश्कत बनाया जाए कि वो अपने जीवन में किसी भी चुनौती का सामना कर सके।

By admin