विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को रबड़ की जूती कहा है। मंडी डबवाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शर्मा ने बयान दिया है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कुलदीप शर्मा ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। बीजेपी ने कुलदीप शर्मा के इस बयान की निंदा की है। एवन तहलका हरियाणा से बातचीत में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कहा है कि कुलदीप शर्मा को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता अनिल विज ने शर्मा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी रबड़ की जूती नहीं बल्कि, सिर का मुकुट है। विज ने शर्मा के बयान को घटिया और बेतुका बताया है।