अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो हो जाए सावधान… एटीएम से पैसे निकलवाते वक्त रहे होशियार…. नहीं तो आप भी हो जाऐंगे ठगी का शिकार… करनाल में पिछले एक महीने से एक शातिर ठग ने आंतक फैला रखा है… ये शातिर ठग अब तक छह से भी ज्यादा महिलाओं से उनके एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रूपए निकलवा चुका हैं। ये शख्स चंद ही पलों में एटीएम कार्ड बदलकर किसी को भी बेवकूफ बना सकता है। और अब तक ये ठगी की छह से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसका शिकार हुई महिला के मुताबिक जब वो पैसे निकलवाने एटीएम में पहुंची तो इस ठग ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। उसे बाद में पता चला कि उसके अकाउंट से कई हजार रुपए निकल चुके थे। इसी तरह इस शख्स ने एक औऱ महिला को अपनी ठगी का शिकार बनाया। यहां तो इसने किसी दूसरी महिला के एटीएम से इस महिला को ठग लिया। इसका कार्ड बदलकर इस ठग ने उसके खाते से पच्चीस हजार रुपए निकलवा लिए। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। लेकिन जरुरी है कि आप सावधान रहें… कहीं आप भी इसकी ठगी का शिकार ना हो जाएं।

By admin