करनाल में एक बार फिर ए टी एम ठगी का मामला सामने आया है।लगभग पिछले 15 दिन में करीबन आधा दर्जन ए टी एम ठगी के मामले सामने आ चुके है।इस बार ठगी का शिकार एक महिला हुई है।आरोपी युवक ने महिला के बातो में लगाकर ए टी एम बदल लिया और लगभग 56,000 हजार की राशि उसके खाते से निकाल ली। इस की सूचना पुलिस के दी गई।जिसके बाद पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

By admin