आरटीआई के जरिए जेल में बंद कैदियों की सजा माफी संबधी चौकाने वाले तथ्य सामने आये है…सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में सामने आया है…कि पंजाब और हरियाणा की जेलों में संगीन आरोपों में बंद अपराधियों को प्री मैच्योर माफी दी जा रही है…आरआई एक्टिविस्ट एचसी अरोड़ा ने बताया कि उम्र कैद की सजा काट रहे अपराधियों को महज सात साल नौ महीने में ही रिहा किया जा रहा है। अरोड़ा ने कहा कि ऐसे मामलों में जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है वो संविधान और कानूनों की खिलाफ है…और इस मामले को लेकर वो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते है….