गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने आरुषि तलवार और हेमराज की बहुचर्चित मर्डर मिस्‍ट्री पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस मामले के मुख्‍य आरोपी और आरुषि के माता-पिता नूपुर तलवार और राजेश तलवार को दोषी ठहराया है. स्‍पेशल जज श्‍याम लाल ने फैसला सुनाते हुए राजेश और नूपुर तलवार को आरुषि तथा हेमराज की हत्‍या का दोषी माना है. अब सजा का ऐलान मंगलवार को होगा। दोनों इस समय जमानत पर चल रहे हैं। फिलहाल दोनो को जेल भेजा जाएगा। दोनों पर हत्या के साथ ही अपनी 14 सील की बेटी और नौकर की मई 2008 को नोएडा के जलवायु विहार स्थित अपने घर पर हुई हत्या के सुबूत मिटाने के आरोप भी है। उत्तर प्रदेश पुलिस और सीबीआई के अलग अलग तर्कों के साथ इस मामले में कई उतार चढ़ाव आए। शुरूआत में शक की सूई राजेश तलवार पर लटकी फिर उसके बाद उनके मित्रों के घरेलू सहायकों पर और फिर राजेश और उनकी पत्नी पर। ये मामला हमेशा से ही मीडिया में छाया रहा। अब विशेष न्यायाधीश एस लाल 15 महीने की लंबी सुनवाई के बाद इस सनसनीखेज मामले पर सजा सुनाई जाएगी।

By admin