गोहाना रैली में हुई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू हो चुका है। इन घोषणाओं के संदर्भ में प्रशासन की ओर से हर जिले से डाटा मांगा जा रहा है। बहादुरगढ़ से भी चौपाल, सामुदायिक केंद्र और सफाई कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया है। नगर परिषद के सचिव के मुताबिक उन्होनें अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। इसके अलावा एक जनवरी से नगर परिषद में सफाई कर्मचारी भी मासिक न्यूनतम वेतन पर रखे जाएंगे। बहादुरगढ़ में फिलहाल 65 पक्के और 243 सफाई कर्मचारी ठेके पर काम कर रहे हैं। नगर परिषद की ओर से 300 और सफाईकर्मियों की डिमांड भेजी गई है।