हरियाणा पुलिस पर समय-समय पर सवाल उठते रहें हैं,, एक तरफ कई बार खाकी दागदार हो चुकी है,,,तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं,,जो महकमे का नाम रोशन करते रहते हैं। ईमानदारी की नई मिसाल पेश की है फरीदाबाद पुलिस में तैनात एएसआई,,मुकेश ने। दरअसल फरीदाबाद सेक्टर 16 के मार्केट में कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था। इस लड़ाई में गुड्डू नाम के शख्सद की साढ़े आठ तोले की सोने की चेन गिर गई थी। छानबीन में ये चेन एएसआई मुकेश को मिली,,और मुकेश ने इसकी जानकारी,,,,एसएचओ और चेन मालिक गुड्डू को दी। चेन पाने के बाद गुड्डू भी खुश है। ये चेन करीब दो से तीन लाख रुपये की कीमत की है। चेन पाने के बाद गुड्डू खुश है और वो मुकेश की ईमानदारी की तारीफ कर रहा है। बेशक पुलिस पर पत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हों लेकिन इसी विभाग में मुकेश जैसे ईमानदार पुलिस कर्मी भी हैं जिसका ईमान तीन लाख की सोने की चेन देखकर नहीं डोला,,,और उसने ईमानदारी की मिसाल कायम की।