हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन और प्रदेश सरकार के बीच खींचतान जारी है….बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार भी बदस्तूर जारी है …अपनी मांगों को मनवाने के लिए अब हसला ने हड़ताल भी शुरु कर दी है…..आज से प्रदेश में हसला की दो दिन की हड़ताल शुरु हो गई है….हसला की हड़ताल हिसार में भी देखने को मिली….मार्किंग केंद्र पर लेक्चरार इक्ट्ठा हुए और प्रदर्शन किया, लेक्चर्रस का कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं और सरकार बेवजह ही अडियल रवैया अपनाए हुए हैं। उधर हांसी में हसला के सदस्यों की बैठक हुई…बैठक में मार्किंग ना करने का फैसला जारी रखा गया….बैठक के बाद लेक्चर्रस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की….काबिलेगौर है कि अपनी मांगों को लेकर हसला ने 12 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया है….और अभी भी बात बनती नहीं दिख रही है। हरियाणा स्कूल लैक्चरर्स एसोसिएशन के अहवान पर भिवानी में भी लेक्चरर्स ने मंगलवार और बुधवार के लिए छुट्टी ली है। हसला के जिला प्रधान रमेश मल्हान का कहना है कि वो नहीं चाहते की बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो पर उनके पास विकल्प नहीं है।

By admin