हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन और प्रदेश सरकार के बीच खींचतान जारी है बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार भी बदस्तूर जारी है , अपनी मांगों को मनवाने के लिए अब हसला ने हड़ताल भी शुरु कर दी है मंगलवार से प्रदेश में शुरु हुई हसला की हड़ताल आज भी जारी है। जिसकी वजह से लाखों छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। एक और जहां हसला उत्तरपुस्तिकाओं का मुल्यांकन ना करने की जिद्द पर अड़ी हुई है। वहीं सरकार भी हसला की मांगें मानने को राजी होती नहीं दिख रही । लेकिन इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।