जींद के हैबतपुर गांव का राजकीय माध्यमिक स्कूल… जहां बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए आते हैं… लेकिन इन मासूमों के वर्तमान पर बिजली की इन तारों के रुप में खतरा मंडरा रहा है…बिजली विभाग की अनदेखी के चलते इन बच्चों पर किसी भी बड़े हादसे का खतरा बना रहता है… लेकिन, स्कूल प्रशासन के बार शिकायत करने पर भी बिजली विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। वहीं, ग्रामीण भी बिजली विभाग की लापरवाही से खासे नाराज दिखाई दिये… लोगों का कहना है कि अगर विभाग ने जल्दी ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे प्रदर्शन करेंगे। इधर, बिजली विभाग के एसडीओ का कहना है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ही इस बारे में पता चला है… साथ ही उन्होंने कैमरे के सामने आश्वासन दिया कि लटकी तारों का जल्दी ही सर्वे करवाकर उन्हें बदला जायेगा। बहरहाल, ये कोई पहला मामला नहीं है जब बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी हो… इस पहले भी विभाग की लापरवाही के चलते कई बड़े हादसे हो चुके हैं… लेकिन, विभाग को चाहिए कि वो कम से कम स्कूलों के आसपास तो लापरवाही ना बरते… ताकि कोई मासूम किसी हादसे का शिकार ना हो पाये।

By admin