सोनीपत के जठेडी गांव के पास ट्रिटमेंट प्लांट के लिए अधिग्रहण की गई जमीन को अपने कब्जे में लेना एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के लिए मुसीबत की वजह बनता जा रहा है , अधिकारी बुधवार को जठेडी गांव पहुचे, लेकिन ग्रामीणों के गुस्से और उनके प्रदर्शन की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा , किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन को औने-पौने दामों में खरीदा गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगी. वहीं HSIIDC राई के एक्सईएन ने बताया कि जठेडी और बारोटा गांव की तेइस एकड़ जमीन के लिए विभाग बीस करोड़ रुपए डीआरओ कार्यालय सोनीपत में जमा करवा चुका है