रोहतक में बीजेपी ने एक अहम बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता रामबिलास शर्मा ने की। बेठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में रैली करेगी। और किसी एक सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। बैठक में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राम बिलास शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है।