कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई में फूट खुलकर सामने आ गई है , एक ओर यूनियन के प्रदेश अध्य़क्ष गुरनाम सिंह चढूनी एलान कर चुके हैं की यूनियन कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ेगी तो वहीं दूसरी ओर दूसरे प्रदेशअध्यक्ष गुणी प्रकाश इसे संगठन के संविधान की अवहेलना बता रहे हैं. गुणी प्रकाश ने रादौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि यूनियन के बैनर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चढुनी ने संगठन के संविधान की अवहेलना की है, उन्होंने कहा कि अगर यूनियन के किसी भी पदाधिकारी को चुनाव लड़ना है तो उसे पहले यूनियन से इस्तीफा देना होगा.