कालका में एक्सिस बैंक की गाड़ी से एक करोड़ अड़सठ लाख रुपए की लूट हुई। चार लुटेरों ने गाड़ी में तैनात गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर वारदात को अंजाम दिया। चार लुटेरों में से दो ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। सभी लूटेरे सफेद रंग की कार में सवार थे।आपको बता दे कि एक्सिस बैंक के गाड़ी चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश की बद्दी जा रही थी।

By admin