लोकपाल बिल को मंगलवार को राज्य सभा की मंजूरी मिल गई। बहस के बाद बिल के संशोधन को लेकर वोटिंग हुई और इसके बाद बिल को राज्यवसभा में पास करा लिया गया। हालांकि समाजवादी पार्टी की नाराजगी आखिर तक बरकरार रही और सुबह सपा के सदस्ये वॉकआउट कर गए। राज्यससभा में बिल पास होने पर रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने खुशी जाहिर की है। राज्यसभा में लोकपाल बिल पास होने के बाद ये बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में लोकपाल बिल पास होने के बाद इसकी श्रेय लेने की होड़ लग गई है। सिरसा से कांग्रेस सांसद अशोक तंवर का कहना है कि लोकपाल बिल को किसी दबाव में नहीं पास करवाया गया है बल्कि कांग्रेस जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा विधेयक लाने की कोशिश में है । राज्यसभा में मंगलवार को लोकपाल बील पास हो गया ,जिसके लिए लंबे समय से अन्ना हजारे आंदोलन कर रहे थे ,लोकपाल बील पास होने पर आम आदमी पार्टी का क्या कहना है ।

By admin