3206 जेबीटी अध्यापकों की बर्खास्तगी मामले में पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। दोनो पक्षों की दलीले सुनने और लंबी बहस के बाद सुनवाई पूरी हो गई है। हालांकि मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। मामले में ओमप्रकाश चौटाला समेत 55 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है। इस मामले में ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को दस दस साल की सजा सुनाई गई है। इसी मामले में भर्ती से वंचित अध्यापकों ने चयनित अध्यापकों की बर्खास्तगी के लिए याचिका हाइकोर्ट में डाली थी।