पंचकूला ज्योति मर्डर केस में ज्योति के पिता बुटी राम बयान से पलट गए। जिला कोर्ट में आज मामले की सुनवाई हुई तो ज्योति के पिता ने कहा कि वो रामकुमार चौधरी को नही जानता। रामकुमार चौधरी ज्योति मर्डर केस में मुख्यआरोपी है। अब जब बुटीराम बयान से पलट गए हैं तो देखना होगा कि मामले में क्या मोड़ आता है।

By admin