गुड़गांव में एक पैट्रोल पंप से पांच नकाबपोश बदमाश लाखों की लूट कर फरार हो गए। पैट्रोल पंप दिल्ली-गुडगांव एक्सप्रेस-वे पर शिकोहपुर गांव के पास बना है। घटना सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। सभी बदमाशों के पास हथियार थे। जिनमें तीन बदमाशों ने कैशियर को हथियार दिखाकर करीब 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही गुड़गांव पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।