20 दिसंबर को सूडान में हमले में शहीद हुए भारतीय सेना में सूबेदार कंवर पाल सिंह राघव के भोंडसी में उनके निवास पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश के परिवहन मंत्री अफताब अहमद श्रंद्धाजलि देने पहुंचे.. इस मौके पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी.. और मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की योजना के तहत शहीद कंवार पाल की बेटी को सरकारी नौकरी और भोड़सी में कंवर पास सिंह राघव के नाम से स्कूल बनाने की घोषणा की।
शहीद के परिवार को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बादशाहपुर से विधायक राव धर्मपाल, गुड़गांव जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, गुड़गांव पुलिस कमिश्नर आलोक मित्तल समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।